सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव को लेकर बीजेपी के राज्य और केंद्र स्तर के कई नेता इन दिनों सिलीगुड़ी में शिविर बनाकर जबरदस्त प्रचार में जुट गए हैं। भीषण बारिश के बीच भी आज भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष अपने उम्मीदवारों के लिए सुबह-सुबह प्रचार में उतर गए थे। दिलीप घोष आज नगर निगम के 25 नंबर वार्ड में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया और उसके बाद अपने उम्मीदवार को लेकर घर-घर जाकर प्रचार किया ।दिलीप घोष ने इस मौके पर पत्रकारों को कहा कि तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह उन्हें ले डूबेगी। दिलीप घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के कुल 21 वार्डों में तृणमूल उम्मीदवार के खिलाफ तृणमूल के ही नाराज लोग निर्दल उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। दिलीप घोष ने भाजपा के चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा कि हम सुबह सुबह बारिश में चुनावी प्रचार शुरू कर दिया हैं ।लेकिन तृणमूल कांग्रेस के लोग अभी भी सोए हुए हैं इसी से यह साफ हो जाता है कि तृणमूल की स्थिति अच्छी नहीं है। पूरे राज्य में तृणमूल का एक ही हाल है।