The housewife was beaten up with an iron chain over dowry
The housewife was beaten up with an iron chain over dowry
एक गृहवधू को लोहे की जंजीर से घर में बांधकर शारीरिक अत्याचार करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है। और इसे लेकर गांव में हंगामा मच गया। घटना मालदा जिला के चाचंल थाना के मुबारकपुर गांव की है। जब गांव वालों को इसका पता चला तो गांव वालों ने महिला को वहां से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। मंगलवार को गृहवधू के परिवार वालों ने थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि 5 साल पहले पिंकी खातून की शादी मुबारकपुर गांव के साहेब अली के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पिंकी पर ससुराल वाले एक्सेल दहेज को लेकर जुल्म किया करते थे। दहेज को लेकर परिवार में अशांति रहती थी। पिंकी को दो बेटियां हैं और पिंकी फिर गर्भवती है ।आरोप है कि शादी के बाद से ही पिंकी खातून पर ससुराल वाले पैसा लाने का दबाव डालते थे। इसे लेकर समाज के लोगों ने कई बार पंचायत भी किया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सोमवार की रात ससुराल के लोगों ने पिंकी खातून को लोहे की जंजीर से बांध दिया और काफी मारपीट किया। आरोप ये भी है कि पिंकी खातून को जान से मारने की भी कोशिश की गई। जब गांव के लोगों को इस घटना का पता चला तो गांव वाले पिंकी खातून को वहां से निकाल कर लाए और उसके मां-बाप को पूरी घटना के बारे में बताया। पिंकी खातून के परिवार वालों ने पिंकी के पति ससुर सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ चाचंल थाना में शिकायत दर्ज करवाया है।

https://youtu.be/MtzE4Zh5LK4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here