The Heritage Commission included Vahini Rajbari in the Heritage List.
The Heritage Commission included Vahini Rajbari in the Heritage List.

उत्तर दिनाजपुर जिला के बाहिनी राजबारी को हेरिटेज का दर्जा देने के लिए हेरीटेज कमीशन को रायगंज के विधायक कृष्ण कल्याणी ने एक पत्र लिखा है। कृष्ण कल्याणी ने बताया कि 19 जनवरी को उन्होंने हेरिटेज कमीशन को वाहिनी राजबारी को हेरीटेज का दर्जा देने के लिए पत्र लिखा है। कृष्ण कल्याणी ने बताया कि हेरिटेज कमीशन ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि जल्द से जल्द वाहिनी राजबारी का एक डीपीआर बनाकर भेजा जाए। कमीशन से पत्र मिलने के बाद हम डीपीआर बनाने के काम में जुट गए हैं। कृष्ण कल्याणी ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हेरिटेज कमीशन ने वाहिनी राजबारी को हेरीटेज के लिस्ट में शामिल कर लिया है। बहुत जल्द हम लोग प्रोजेक्ट बनाकर हेरीटेज कमीशन को भेजेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here