The body of one of the 4 missing laborers was found
The body of one of the 4 missing laborers was found

बीते गुरुवार की रात 1:30 बजे कालिमपोंग के मामखोला में रेलवे परियोजना के एक साइड पर भीषण लैंडस्लाइड और पहाड़ी पानी में कई श्रमिक बह गए थे। इनमें से तीन श्रमिकों को निकाल लिया गया था। जिनमें से दो की मौत हो गई ।4 श्रमिक लापता थे। बीते गुरुवार से ही जिला प्रशासन रेलवे विभाग लगातार लापता मजदूरों को ढूंढ रहे थे। आज सुबह 11:00 बजे एक मजदूर का शव कालीझोड़ा तीस्ता डैंप में मिला है। मृत मजदूर का नाम अरुण राय बताया गया है। अभी भी 3 मजदूर का पता नहीं चल सका है। बाकी मजदूरों को भी लगातार ढूंढा जा रहा है। जिला प्रशासन के रेफटिंग टीम तीस्ता नदी में लगातार‌ रेस्क्यू वर्क में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here