The BJP lodged a verbal complaint at the police station
The BJP lodged a verbal complaint at the police stationThe BJP lodged a verbal complaint at the police station

सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव जितना करीब आता जा रहा है राजनीतिक पार्टियों के बीच वाद-विवाद उतना ही बढ़ता जा रहा है। आज भाजपा ने सिलीगुड़ी थाने में शिकायत किया है कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा उम्मीदवार और समर्थकों को डरा धमाका रहे हैं। आज भाजपा के विधायक शंकर घोष, फांसीदेवा के विधायक दुर्गा मुर्मू, 11 नंबर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार नांटू पाल थाना में जाकर मौखिक रूप से शिकायत दर्ज करवाया है। शंकर घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को डरा धमका रहे हैं। हमें लग रहा है कि चुनाव के दौरान तृणमूल अशांति फैला कर भाजपा को नुकसान पहुंचाना चाह रही है। दरअसल तृणमूल कांग्रेस को डर सताने लगा है कि उनकी हार निश्चित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here