Teacher's Day celebrated in Islampur
Teacher's Day celebrated in Islampur

आज पूरे देश में डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज उत्तर दिनाजपुर जिला के इस्लामपुर बस टर्मिनस परिसर में पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति के और से शिक्षक दिवस और नवीनवरण पारित किया गया। इस मौके पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण और प्रदीप जलाकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर मदरसा और अल्पसंख्यक के मंत्री गुलाम रब्बानी मौजूद थे। इस मौके पर इस्लामपुर के विधायक अब्दुल करीम चौधरी, तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कौशिक गुण सहित महकमा के काफी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे। इस मौके पर नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रवीण शिक्षक और शिक्षिकाओं को भी विशेष रूप से इस मौके पर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here