Taxi drivers troubled by financial constraints
Taxi drivers troubled by financial constraints

राज्य सरकार के गतिधारा योजना के तहत जिन लोगों ने टैक्सी और वैन, बैंक से लोन लेकर खरीद था, अब उनके सामने ऋण चुकाने की समस्या आ खड़ी हुई है। आज गाड़ी और वैन चालकों ने राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए गोरुबथान से माल बाजार तक 20 किलोमीटर पदयात्रा किया। टैक्सी और वैन चालकों ने बताया कि गतिधारा योजना के तहत डेढ़ 2 साल पहले उन्होंने गाड़ियां खरीदी थी। लेकिन करोना महामारी के वजह से गाड़ी चला पाना कठिन हो गया है। लॉकडाउन में उनको भारी नुकसान उठाना पड़ा ।वर्तमान में भले ही लॉक डाउन खुल गया है। लेकिन अभी भी उनको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर संसार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में बैंक का किस्त चुकाना उनकी बस की बात नहीं है। टैक्सी और वैन चालकों ने सरकार से मांग किया है कि इस विषय पर सरकार कोई कदम उठाएं,ताकि हम गरीब लोग बच पाए। आर्थिक तंगी से परेशान होकर टैक्सी और वैन चालकों ने आज 20 किलोमीटर की यात्रा करके जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करने का कोशिश किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here