कालिमपोंग नगर पालिका द्वारा रोजाना 200 से ढाई सौ लोगों को तिरपाल वितरण किया जा रहा है। इस भारी बरसात को देखते हुए किसी का कोई नुकसान ना हो और जितना हो सके बचाव कर सके इसके लिए यह त्रिपाल वितरण किया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए और आदत लगाने के लिए दो कलर का डस्टबिन भी दिया जा रहा है जिसमें एक गिला मैला और एक डस्टबिन में सुखा मैला रखने की लोगो में आदत हो जाए। इस बात की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष रवि प्रधान ने दी है।