Sumala Aggarwal inspected the Chhath Ghats in Malda
Sumala Aggarwal inspected the Chhath Ghats in Malda
छठ पूजा को लेकर इस बार राज्य सरकार काफी सक्रिय नजर आ रही है। पूरे राज्य में ममता बनर्जी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन छठ पूजा को लेकर तमाम व्यवस्था कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह इंग्लिश बाजार नगरपालिका की प्रशासक ने शहर के महानंदा नदी के किनारे कई घाटों का निरीक्षण किया। नगरपालिका के प्रशासक सुमाला अग्रवाल ने नगरपालिका के एक, दो , 8, 9 12 नंबर वार्ड के अंतर्गत महानंदा नदी के किनारे बने घाटों का निरीक्षण किया।सुमाला अग्रवाल ने बताया कि छठ पूजा के दौरान लोगों को किसी प्रकार की भी दिक्कत ना हो इसके लिए नगर पालिका की ओर से घाटों की साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था की जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=XiggDLxBNEs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here