Students and teachers wait for 16 November
Students and teachers wait for 16 November

सिलीगुड़ी में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 16 नवंबर से राज्य के स्कूल और कॉलेज को खोले जाने की घोषणा के बाद से पूरे राज्य के छात्र और अभिभावक के साथ ही साथ शिक्षक व शिक्षिकाएं काफी खुश हैं। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बाद बालूरघाट शहर के छात्र, शिक्षक और अभिभावक बहुत ज्यादा खुश है। पिछले 20 महीने से स्कूल कॉलेज बंद होने के वजह से विद्यार्थियों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीण इलाके के छात्रों को बहुत ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ी है। ऑनलाइन क्लास के वजह से गरीब परिवार के बच्चों को भी बहुत परेशानी उठानी पड़ी ।अधिकांश छात्र और शिक्षकों ने बताया कि ऑनलाइन क्लास कभी भी स्कूल में लिए जाने वाली क्लास का विकल्प नहीं हो सकता। 20 महीनों से विद्यार्थी घरों में रहने की वजह से एक और जहां पढ़ाई को नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी और बच्चे मानसिक तनाव में भी देखे जा रहे हैं। अब बच्चे फिर खुली हवा में जाना चाहते हैं और अपनी पहले जिंदगी को जीना चाहते हैं। बच्चों के साथ ही साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं को 16 नवंबर का इंतजार है। जब फिर से एक बार स्कूल परिसर में रौनक लौटेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here