STF team launched a campaign and recovered thirty thousand illegal syrup.
STF team launched a campaign and recovered thirty thousand illegal syrup.

सिलीगुड़ी में नशीली दवाओं की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने फिर फुलवाड़ी इलाके में अभियान चलाकर एक ट्रक से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है ।गौरतलब है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस पिछले छह-सात महीनों से लगातार शहर में नशीली दवा, शराब ,गांजे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। एसटीएफ की टीम ने फुलवारी घोषपुकुर बाईपास इलाके में स्मगलिंग करने से पहले ही एक ट्रक को रोककर 30 हजार अवैध कफ सिरप को बरामद किया है ।जिसका बाजार मूल्य लगभग है 70 से 80 लाख के आसपास बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी के मालिक और ड्राइवर सुभाष सिंह को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने बरामद कफ सिरफ को एनजेपी थाना के हवाले कर दिया है ।सूत्रों से पता चला है कि अवैध कफ सीरप को दलखोला से त्रिपुरा ले जाया जा रहा था। मंगलवार को इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here