State Election Commissioner sends show cause notice to BJP candidates.
State Election Commissioner sends show cause notice to BJP candidates.

2013 में बालूरघाट नगरपालिका के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों से राज्य चुनाव आयुक्त ने आय और व्यय का हिसाब न दिए जाने को लेकर कारण दिखाओ नोटिस भेजा है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर राज्य चुनाव आयुक्त बदले की भावना से काम कर रहा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा उम्मीदवारों को चुन चुन कर कारण दिखाओ नोटिस भेजा गया है। बीजेपी ने बीते कल नगरपालिका के रिटर्निंग अधिकारी तथा बालूरघाट के महकमा शासक को लिखित रूप से मांग किया है कि 24 घंटे के अंदर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के आय और व्यय का ब्यौरा दिया जाए। गौरतलब है कि 2013 के नगरपालिका चुनाव में नगरपालिका के कुल 25 वार्डों में से 18 वार्ड में भाजपा ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था। राज्य चुनाव आयुक्त ने सभी अट्ठारह भाजपा उम्मीदवारों को आय व्यय का हिसाब ना देने देने के कारण कारण दिखाओ नोटिस भेजा है। निर्वाचन कमिशन के सूत्रों के मुताबिक 2013 के नगरपालिका चुनाव में कुल 93 उम्मीदवारों में से 70 उम्मीदवारों ने अपना हिसाब दिया था। 23 उम्मीदवारों ने अपना हिसाब नहीं दिया था। इन उम्मीदवारों में भाजपा के अट्ठारह उम्मीदवार हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुमन बर्मन ने कहा है कि बालूरघाट नगरपालिका चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर यह सब किया जा रहा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर सुभाष चाकी ने कहा है कि चुनाव आयुक्त चुनावी प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों से आय और व्यय का हिसाब मांगता है। हर उम्मीदवार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने आय व्यय का हिसाब चुनाव आयोग को सौंपे। तृणमूल कांग्रेस को इससे कोई लेना-देना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here