Srishti organized cultural program
Srishti organized cultural program

बीते 21 फरवरी को एक अच्छे उद्देश्य के मकसद से सृष्टि संगठन का जन्म हुआ था ।17 सदस्यों के सहयोग से सृष्टि ने अपना यात्रा शुरू किया और उसके बाद उदलाबारी और माल बाजार इलाके में सृष्टि ने करोना महामारी के दौरान भी काफी अच्छा काम किया ।इसके बाद बसंत उत्सव रविंद्र जयंती,15 अगस्त, ऑफलाइन ऑनलाइन के माध्यम से कई सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किए। मुख्य रूप से संगीत, नृत्य, नाटक ,चित्र प्रतियोगिता के माध्यम से इलाके युवक और युवतियों को जोड़ना ही संस्था का एकमात्र लक्ष्य है। विभिन्न इलाकों के संस्कृति के साथ तालमेल बिठाकर इलाके का सांस्कृतिक विकास करना सृष्टि का मुख्य लक्ष्य है। सृष्टि के सदस्य संस्था के कामकाज को और भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। और इसी मकसद से उदलाबारी पंचायत समिति के सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया। जहां पर इलाके की संस्कृति के विषयों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में सृष्टि केअध्यक्ष आनंद गुप्त, सचिव बेवी चक्रवर्ती सहित सभी सदस्य और शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here