Snigdha got her name in the India Book of Records
Snigdha got her name in the India Book of Records

बालूरघाट शहर के रथतला इलाके के रहने वाले शिव शंकर चौधरी की लड़की स्निग्धा समाजदार ने हाथ के ऊपर विभिन्न पक्षियों के मुंह को बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया है स्निग्धा समाजदार की इस सफलता से परिवार के लोगों के साथ ही साथ इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है लकडाउन में कोलकाता के बी फार्मा कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के बाद से घर पर ही ऑनलाइन क्लास कर रही थी। ऑनलाइन क्लास के बाद में जो भी समय बचता था, उसके दौरान स्निग्धा चित्र अंकन किया करती थी। शुरुआती दौर में फेसबुक पर अपनी बनाए चित्रों से स्निग्धा ने काफी नाम कमाया। उसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक पक्षियों का मुख अपने हाथों पर अंकित करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here