बालूरघाट शहर के रथतला इलाके के रहने वाले शिव शंकर चौधरी की लड़की स्निग्धा समाजदार ने हाथ के ऊपर विभिन्न पक्षियों के मुंह को बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया है स्निग्धा समाजदार की इस सफलता से परिवार के लोगों के साथ ही साथ इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है लकडाउन में कोलकाता के बी फार्मा कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने के बाद से घर पर ही ऑनलाइन क्लास कर रही थी। ऑनलाइन क्लास के बाद में जो भी समय बचता था, उसके दौरान स्निग्धा चित्र अंकन किया करती थी। शुरुआती दौर में फेसबुक पर अपनी बनाए चित्रों से स्निग्धा ने काफी नाम कमाया। उसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक पक्षियों का मुख अपने हाथों पर अंकित करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।