SFI protests demanding reduction in bus fare
SFI protests demanding reduction in bus fare

दक्षिण दिनाजपुर जिला के विभिन्न ब्लॉक से विद्यार्थी कॉलेजों में पढ़ने के लिए बालूरघाट शहर आते हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा स्कूल कॉलेज खोले जाने के बाद से विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज में पढ़ने के लिए आते हैं। उन्हें बसों से आना पड़ता है।लेकिन बस मालिक विद्यार्थियों से पूरा 12 वसूलते हैं। इसी के विरोध में आज एसएफआई की ओर से एक साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली ब्लॉक ऑफिस में पहुंचकर ब्लॉक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। छात्र संगठन ने मांग किया है कि छात्रों को बस में भाड़ा कम लेना होगा। क्योंकि गरीब छात्र और छात्राओं को हर रोज 100 से डेढ़ सौ रुपया बस भाड़ा देना पड़ता है। जो उनके लिए संभव नहीं है। छात्रों छात्रों से कम भरा लिए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने ब्लॉक ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here