होटल मे सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में इंग्लिशबाजार थाना पुलिस ने रविवार की रात शहर के आईटीआई मोर इलाके के एक होटल में अभियान चलाकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आईटीआई इलाके में एक होटल में काफी दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को इस बारे में बताया था। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आज स्थानीय लोगों ने खुद रेस्टोरेंट में जाकर सेक्स रैकेट चला रहे लोगों को धर दबोचा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।