बुधवार की सुबह बालुरघाट शहर के कालाचंद इलाके में एक तालाब के किनारे एक रिक्शा चालक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी मच गई। आज सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक करने के लिए सड़क पर निकले तो देखा कि तालाब के पास में एक शव पड़ा है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में तुरंत बालूरघाट थाने को सूचित किया। खबर मिलते ही बालूरघाट थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तालाब किनारे शव को बरामद किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत व्यक्ति का नाम रघुनाथ दास बताया गया है। उसका घर कालाचंद कॉलोनी इलाके में हैं। परिवारिक सूत्रों से पता चला है कि बीते कल दोपहर किसी ने रघुनाथ दास को उसके घर से बुलाकर ले गया था और उसके बाद फिर रघुनाथ दास घर नहीं लौटा। आज सुबह उसका शव मिलने से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं ।परिवार स्थानीय लोगों का आरोप है कि रघुनाथ दास की हत्या की गई है। पुलिस की जांच में जुट गई है।