Sanjay Kujur became block president

पार्टी को मजबूत करने के लिए और पार्टी के अंदर गुटबाजी को समाप्त करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दल के अंदर व्यापक परिवर्तन किया है एक व्यक्ति एक पद के आधार पर पूरे राज्य में दल के अंदर परिवर्तन किया गया है। इसी के तहत है नागरा काटा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष के रूप में संजय कुजूर को नियुक्त किया गया है अध्यक्ष पद संभालते ही संजय कुजूर ने कहा कि दल के आदेश पर ही तमाम मतभेदों तो को बुलाकर पार्टी के लिए काम करना होगा आज मंगलवार को संजय कुजुर को ब्लॉक सभापति बनाए जाने के बाद लुकसान मोड़ बस स्टैंड इलाके में एक कार्यक्रम के तहत संजय कूजुर को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में लुकसान अंचल के सभी तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे । लुकसान ग्राम पंचायत प्रधान तथा भूतपूर्व नागराकाटा तृणमूल ब्लॉक सभापति मनोज मुंडा ,अंचल सभापति इमरोज आज़मी पंचायत सदस्य काजी पांडे महाबिर प्रसाद दिनेश अग्रवाल ने नए सभापति संजय कुजुर को खादा पहनाकर सम्मानित किया। संजय कुजुर ने कहा सभी को एक साथ मिलकर दल को आगे बढ़ाना होगा । एक ही दलिय कार्यालय में रहकर काम करना होगा। गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव के ठीक पहले वर्तमान लुकसान ग्राम पंचायत प्रधान मनोज मुंडा को हटाकर गणेश उरांव को ब्लॉक सभापति बनाया गया था । चुनाव के हार के बाद फिर से ब्लॉक कमेटी भंग कर संजय कुजुर को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here