पार्टी को मजबूत करने के लिए और पार्टी के अंदर गुटबाजी को समाप्त करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दल के अंदर व्यापक परिवर्तन किया है एक व्यक्ति एक पद के आधार पर पूरे राज्य में दल के अंदर परिवर्तन किया गया है। इसी के तहत है नागरा काटा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष के रूप में संजय कुजूर को नियुक्त किया गया है अध्यक्ष पद संभालते ही संजय कुजूर ने कहा कि दल के आदेश पर ही तमाम मतभेदों तो को बुलाकर पार्टी के लिए काम करना होगा आज मंगलवार को संजय कुजुर को ब्लॉक सभापति बनाए जाने के बाद लुकसान मोड़ बस स्टैंड इलाके में एक कार्यक्रम के तहत संजय कूजुर को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में लुकसान अंचल के सभी तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे । लुकसान ग्राम पंचायत प्रधान तथा भूतपूर्व नागराकाटा तृणमूल ब्लॉक सभापति मनोज मुंडा ,अंचल सभापति इमरोज आज़मी पंचायत सदस्य काजी पांडे महाबिर प्रसाद दिनेश अग्रवाल ने नए सभापति संजय कुजुर को खादा पहनाकर सम्मानित किया। संजय कुजुर ने कहा सभी को एक साथ मिलकर दल को आगे बढ़ाना होगा । एक ही दलिय कार्यालय में रहकर काम करना होगा। गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव के ठीक पहले वर्तमान लुकसान ग्राम पंचायत प्रधान मनोज मुंडा को हटाकर गणेश उरांव को ब्लॉक सभापति बनाया गया था । चुनाव के हार के बाद फिर से ब्लॉक कमेटी भंग कर संजय कुजुर को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है ।