Sahaj Uttar Natya Patrika was released.
Sahaj Uttar Natya Patrika was released.

बालूरघाट शहर को नाटक का शहर कहा जाता है। इस शहर में कई नाटक कि टीम है। उत्तर बंगाल में भी नाटक कलाकारों और नाटक टीम की कमी नहीं है। लेकिन अभी तक नाटक से संबंधित कोई पत्रिका उत्तर बंगाल से प्रकाशित नहीं होती है।बहुत पहले बालूरघाट से एक पत्रिका प्रकाशित होती थी। वह भी वर्तमान में बंद है ।यही वजह है कि बालूरघाट के नाट्य जगत से जुड़े लोगों ने मिलकर ‘सहज उत्तर’ नाम की पत्रिका प्रकाशित करने का बीड़ा उठाया है। बीते कल बालूरघाट नाट्य मेला के दौरान इस पत्रिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर कवि अमल बसु, बालूरघाट के वरिष्ठ नागरिक नव कुमार दास सहित नाट्यजगत के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here