बागडोगरा के नजदीक प्रमोद नगर इलाके में रेल लाइन की पटरी के रखरखाव को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। आज सुबह इलाके के लोगों ने देखा की पटरी का एक हिस्सा दब गया है। यह देखते ही स्थानीय लोगों ने बागडोगरा रेल स्टेशन के अधिकारियों को सूचित किया। खबर मिलते ही रेल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर रेल लाइन की मरम्मत किया ।अगर समय रहते पटरी की मरम्मत नहीं करवाई गई होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।कई घंटों की मशक्कत के बाद रेल पटरी की मरम्मत किया गया।