अपने स्कूल के लिए मां सरस्वती की प्रतिमा बना रहे हैं उसी स्कूल के भूतपूर्व छात्र राहुल राय। राहुल राय ने रथेरहाट उच्च विद्यालय से पढ़ाई किया था। वर्तमान में राहुल राय जलपाईगुड़ी के आनंद चंद्र कॉलेज में बीए के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। बचपन से ही राहुल को मूर्ति बनाने का बड़ा शौक था। क्योंकि राहुल का परिवार मूर्ति बनाकर ही अपना परिवार चलाते हैं।7 साल की उम्र में ही राहुल ने अपने पिता से मूर्ति बनाना सीख लिया था। राहुल ने माध्यमिक में 62% और उच्च माध्यमिक में 88 प्रतिशत नंबर लाकर अपने गांव का नाम रोशन किया था ।अपने स्कूल के लिए मां सरस्वती के प्रतिमा बनाकर राहुल बेहद खुश हैं। राहुल हर साल अपने स्कूल के लिए मां सरस्वती के प्रतिमा बनाते हैं। राहुल की इच्छा है कि पूरी जिंदगी वह अपने स्कूल के लिए मां सरस्वती की प्रतिमा बनाते रहे।