दुर्गापुर के राष्ट्रीय इस्पात कारखाने के सामने तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की ओर से वेतन से संबंधित समझौते को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आई एन टी टी यू सी के नेताओं ने कहा कि इस्पात प्रबंधन को कई मांगों को लेकर हमने कई बार ज्ञापन दिया है। लेकिन प्रबंधन हमारी एक भी बात नहीं सुन रहा है। ऐसा अब लंबे समय तक नहीं चल सकता। अगर हमारी मांगों को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं होता है तो हम लगातार आंदोलन करेंगे।