अभिषेक बनर्जी के ऊपर हमले के विरोध में सोमवार को कूचबिहार पोस्ट ऑफिस मोड़ इलाके में सड़क का अवरोध करके तृणमूल युवा कांग्रेस ने विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सायन दीप गोस्वामी कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत ही अभिषेक बनर्जी पर यह हमला हुआ है। जिसका हम विरोध करते हैं और यही वजह कि हम लोग सड़क अवरोध करके अपना विरोध जता रहे हैं। आरोप लगा है कि त्रिपुरा के एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिषेक बनर्जी पर हमला किया है और इस घटना को लेकर पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस तृणमूल युवा कांग्रेस विरोध जता रहे हैं।