Program organized for mental patients
Program organized for mental patients

उत्तर दिनाजपुर जिला के इस्लामपुर में मानसिक रोगियों के लिए बनाए गए आश्रम में बीते कल शहर के एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के सदस्यों ने मानसिक रोगियों के साथ समय बिताया ।संस्था के अध्यक्ष सुशांत यादव ने बताया कि इस आश्रम में मानसिक रोगी अपने आप को अकेला महसूस करते हैं और उनके साथ बातचीत करने वाला भाई कोई नहीं होता है। और यही वजह है कि उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम छोटी सी कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि आज हमने एक छोटा सा कार्यक्रम में रखा है। हम चाहते हैं कि मानसिक रोगियों के साथ समय गुजार आ जाए। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में इस्लामपुर के विधायक अब्दुल करीम चौधरी और इस्लामपुर के चेयरमैन कन्हैयालाल अग्रवाल ने सहयोग किया। संस्था के सचिव ने बताया कि 70 लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की गई थी ।तनुश्री दास ने आगे बताया कि इस तरह के कार्यक्रम हम आगे भी करते रहेंगे। ममता बनर्जी की प्रेरणा से यह जो भवन निर्माण किया गया है इसके लिए हम राज्य सरकार और ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हैं। बुजुर्गों के लिए बनाए गए वृद्ध आश्रम को लेकर भी संस्था में नगरपालिका के चेयरमैन कन्हैयालाल अग्रवाल को धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here