माल महकमा के उदलाबाड़ी ग्राम पंचायत के विधानपल्ली दुर्गा मंदिर के नजदीक श्याम स्टील टीएमटी रिवर के तरफ़ से हेप्पीनेस ड्राइव कार्यक्रम के तहत बच्चों के चेहरे पर हंसी बिखेरने के उद्देश्य से आज उदलाबाड़ी नेचर अंड एडवेंचर सोसायटी के सहयोग से कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विजयी बच्चों का पुरस्कृत किया गया। इस बारे में श्याम स्टील कंपनी का जलपाईगुड़ी दार्जीलिंग जिला का मार्केटिंग मैनेजर अन्कुल दास ने बताया की हर साल हमारी कंपनी के तरफ़ से दिसंबर महीना में बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम किया जाता है। पहली बार आज डुआर्स क्षेत्र में बच्चों के हेपनेस ड्राइव कार्यक्रम करके बहुत अच्छा लगा । इससे पहले भी श्याम स्टील कंपनी के तरफ़ से पूरे पश्चिम बंगाल में कई सामाजिक कार्य किया जा चुका है । हेपीनेस ड्राइव कार्यक्रम के तहत स्थानीय इलाके के प्रायः 100 बच्चों को शीतवस्त्र दिया गया। इस मौके पर राहुल कोठारी के अलावा उदलाबाड़ी इलाके के श्याम स्टील कंपनी का चैनल पार्टनर मौजूद थें ।