बिजली के झटके से एक पुलिस कर्मचारी की मौत को लेकर इलाके में मातम छा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक है यह घटना जलपाईगुड़ी शहर से सटे देवनगर इलाके की है। मृत पुलिसकर्मी विभूति दत्त अपने ही घर में इनवर्टर की बैटरी में पानी डाल रहे थे। और उसी वक्त अचानक बिजली के झटके से गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।