करोना से संबंधित सरकारी नियमों को कड़ाई से मनमाने के निर्देश आने के बाद से उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस कमर कस कर मैदान में उतर गई है। जो लोग भी कोरोना प्रोटोकॉल को नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बीते कल रात रायगंज शहर में माइक के द्वारा पूरे शहर में प्रचार किया गया और आम आदमी को जागरूक किया गया। शहर के लोगों से पुलिस ने कहां की बिना मास्क सड़कों ना आए, सोशल डिस्टेंसिंग का मेंटेन करें ।इतना ही नहीं पुलिस ने लोगों को रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक सड़कों पर नहीं आने का अनुरोध किया है। अगर कोई बेवजह सड़कों पर आते हैं और करोना के नियमों को नहीं मान रहे हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है शुक्रवार को पूरे जिले में पुलिस ने अभियान चलाया।