18 जुलाई को कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम राय के घर पर हमला की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पार्थ प्रतिम राय के गांव के घर में हमलावरों ने गोलियां दागी थी। इस घटना के बाद कूचबिहार कोतवाली पुलिस लगातार जांच में जुट गई थी और इस घटना में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 27 तारीख को गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पार्थ प्रतिम राय के घर ले जाकर यह पता लगाने का कोशिश किया कि किस प्रकार हमलावरों ने उनके घर पर हमला किया था। पुलिस की तत्परता से हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पार्थ प्रतिम राय के पिता काफी खुश हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस काफी अच्छा काम कर रही है।