सिलीगुड़ी शहर और सिलीगुड़ी शहर के आसपास के इलाकों को नशा मुक्त करने के लिए इन दिनों सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से तरह-तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आज शिव मंदिर इलाके में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से इंटरनेशनल एंटी ड्रग डे के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया गया ।इस मौके पर मौजूद थे एसीपी वेस्ट चंदन दास सहित माटीगाड़ा थाना के ओसी अनिर्बन भट्टाचार्य और इलाके के नागरिक इस मौके पर मौजूद थे।एसीपी चंदन दास ने कहा कि इलाके में इन दिनों नशीली पदार्थों की तस्करी काफी बढ़ गई है और युवा वर्ग नशाग्रस्त होते जा रहे हैं। और यही वजह है कि पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के नेतृत्व में लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस की कोशिश यही है कि इलाके को हर हाल में नशा मुक्त किया जाए।