24 घंटे के अंदर लापता तीन किशोरियों को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने ढूंढ निकाला है। गौरतलब है कि बीते कल सुबह 7:00 बजे तीनों किशोरी ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने घर से निकली थी और उसके बाद फिर अपने घर नहीं लौटी। इसके बाद ही परिवार के लोगों और पड़ोसियों ने तीनों किशोरियों को ढूंढना शुरू किया। रात तक जब किशोरियों का पता नहीं चला तो आखिरकार न्यू जलपाईगुड़ी थाना स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाया गया। शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तीनों किशोरी जलपाईगुड़ी शहर में देखी गई है और उसके बाद पुलिस ने तीनों किशोरियों को जलपाईगुड़ी से बरामद किया। मंगलवार को तीनों लड़कियों को अदालत में पेश किया गया और उसके बाद परिवार के हाथ सौंप दिया गया।