Police caught both the escaped prisoners, breathed a sigh of relief
Police caught both the escaped prisoners, breathed a sigh of relief

बीते कल पुलिस वेन से दो कैदियों के फरार होने की घटना को लेकर शहर में अफरा-तफरी मच गई थी। कई घंटे के अंदर ही पुलिस ने फरार दो कैदियों में से एक कृष्ण दे को पकड़ लिया है। फरार 2 कैदियों में से एनजेपी थाना पुलिस ने देवासीष दास को मंगलवार की रात में माटीगाड़ा इलाके से पकड़ लिया था। बीते कल मेडिकल कराने जाने के दौरान दोनों कैदी मौका का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। फरार दोनों कैदियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया है। फरार कैदियों के पकड़े जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here