बीते कल पुलिस वेन से दो कैदियों के फरार होने की घटना को लेकर शहर में अफरा-तफरी मच गई थी। कई घंटे के अंदर ही पुलिस ने फरार दो कैदियों में से एक कृष्ण दे को पकड़ लिया है। फरार 2 कैदियों में से एनजेपी थाना पुलिस ने देवासीष दास को मंगलवार की रात में माटीगाड़ा इलाके से पकड़ लिया था। बीते कल मेडिकल कराने जाने के दौरान दोनों कैदी मौका का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। फरार दोनों कैदियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया है। फरार कैदियों के पकड़े जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली हैं।