Police campaign against illegal parking in front of IOC
Police campaign against illegal parking in front of IOC

सिलीगुड़ी के एनजीपी में आईओसी से सटे रास्ते पर अवैध पार्किंग के वजह से इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एनजीपी से सिलीगुड़ी आने के लिए घंटो लोगों को यहां रुकना पड़ता है। एनजेपी, ईस्टर्न बाईपास से सिलीगुड़ी आने के लिए इस सड़क से बहुत कम समय लगता है। लेकिन सड़क पर अवैध पार्किंग होने के वजह से हर वक्त यहां पर जाम लगा रहता है। यही वजह है कि एनजेपी थाना पुलिस आए दिन इलाके में अभियान चलाकर स्थिति को सामान्य करना चाहती हैं ।आज फिर एनजेपी थाना पुलिस ने आइओसी से सटे सड़क इलाके में अभियान चलाया। पुलिस ने कहा है कि नगर निगम के चुनाव के बाद किसी भी हाल में इस सड़क पर अवैध पार्किंग नहीं करने दी जाएगी। पुलिस ने टैंकर और गाड़ी चालकों को साफ कह दिया है कि विकल्प पार्किंग की व्यवस्था कर ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here