इन दिनों सिलीगुड़ी और सिलीगुड़ी के आसपास के इलाकों में मोटर बाइक की चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। दुर्गा पूजा के पहले मोटर बाइक चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ है। इसलिए कई दिनों से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सिलीगुड़ी थाना, बागडोगरा थाना प्रधान नगर थाना और माटीगाड़ा थाना बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बीते कल रात सिलीगुड़ी थाना माटीगाड़ा थाना पुलिस ने अभियान चलाकर तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार बाइक चोर इसके पहले भी काफी बाइक चोरी कर चुके हैं। गिरफ्तार बाइक चोरों का नाम सूरज यादव, राजू यादव ,विकास यादव बताया गया है। आज तीनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।