बीते कल असम के धुबरी इलाके में पुलिस और गांववालों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। उत्तेजित गांव वालों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया और पुलिस के गाड़ियों में तोड़फोड़ किया। सूत्रों से पता चला है कि गांव में एक प्रेमी और प्रेमिका असंदिग्ध हालत में पाए जाने पर गांववालों ने प्रेमी और प्रेमिका कि सामूहिक पिटाई शुरू कर दिया था। जब इसकी खबर पुलिस को लगी तो पुलिस विशाल वाहिनी लेकर जब गांव पहुंची तो गांव के कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। देखते ही देखते पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पूरे गांव में तनाव फैल गया । पुलिस ने पुलिस पर हुए हमले के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ऐसी घटना को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।