मालदा जिला के ग्रामीण इलाकों के बच्चों को जॉइंट एंट्रेंस की ऑनलाइन कोचिंग देने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने मुफ्त में कोचिंग क्लास शुरू किया है। गुरुवार मालदा कॉलेज से ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र और छात्राओं को प्रशंसा पत्र सौंपा गया। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से 350 छात्र और छात्राओं को ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर मालदा जिला के पुलिस सुपर आलोक राजोरिया सहित पुलिस विभाग के वरिष्ट अधिकारी गण मौजूद थे।