People were thrilled to see the white stag in Kaziranga
People were thrilled to see the white stag in Kaziranga

काजीरंगा नेशनल पार्क में देखी गई सफेद हिरण

असम का कांजीरंगा नेशनल पार्क के किसी परिचय का मोहताज नहीं है।यहां पाए जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के वन्य प्राणी हमेशा टूरिस्टों की पहली पसंद रहे हैं। काजीरंगा में एक सफेद हिरन के देखे जाने के बाद काजीरंगा नेशनल पार्क इन दिनों सुर्खियों में है।दुर्लभ जानवरों को देखना हमेशा से ही रोमांचक रहा है।बीते दिनों ऐसी एक घटना असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में देखने को मिली ,जिसे देखकर सब हैरान थे। लोगों ने काजीरंगा नेशनल पार्क के जंगल में टहलते हुए एक दुर्लभ सफेद हॉग हिरण को देखा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ जो नेटिजन्स को काफी हैरान करता है।काजीरंगा नेशनल पार्क में वैसे तो असंख्य वनस्पतियां और वन्य प्राणी हैं। लेकिन पार्क में अचानक एक दिन कोहोरा क्षेत्र में ‘अल्बिनो हॉग डियर’ देखा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक सफेद हॉग हिरण बेफिक्र होकर एक भूरे हिरण का पीछा कर रहा है और जंगल में चलता फिरता हुआ नजर आ रहा है।
दूसरे हिरण के साथ सफेद हॉग हिरण जंगल में घूमते-घूमते घास को सूंघते और चरते हुए नजर आ रहा है। सफेद हिरण मिलना बहुत ही दुर्लभ है। काजीरंगा में सफेद हिरण ने दर्शकों को चकित कर दिया है। काजीरंगा के जंगल में पक्षियों के चहकने की आवाज के बीच में सफेद हिरण को देखकर लोगों की खुशी देखते ही बनती थी।
सोशल मीडिया पर काजीरंगा में देखा गया सफेद हिरन सुर्खियों में हैं। यूजेस इस वायरल वीडियो का खूब आनंद उठा रहे हैं। और जमकर कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर रहे हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में ट्वीट करके भी इस बात की पुष्टि किया। काजीरंगा नेशनल पार्क के अधिकारी इस सफेद हिरण पर नजर रखे हुए हैं। सफेद हीरन कहां से आया इसका भी पता लगाया जा रहा है। क्या काजीरंगा नेशनल पार्क में और भी सफेद हिरन हैं, यह भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। यही वजह है कि काजीरंगा नेशनल पार्क के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर लगाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here