माल महकमा के बागराकोट ग्राम पंचायत के अधीन राष्ट्रीय मार्ग 31 पर एलेनबाड़ी मोड़ से करीब 6 किलोमीटर दूर तीस्ता नदी के किनारे दुर्गम इलाके में जंगलों के बीच टोटगाँव है। टोटो गांव के करीब 300 परिवार कृषि कार्य व पशुपालन पर निर्भरशील है। कृषि कार्य पर ही इलाके के लोगों की रोजी-रोटी चलती है। लेकिन साल भर हाथियों के तांडव से टोटगांव के लोगों को भारी नुकसान उठना पड़ता है। इन दिनों भारी बारिश के वजह से तो टोटगांव के लोगों को नदी कटाव से भय बना हुआ है। पागल हो रही भारी बारिश के वजह से।रूंगडुंग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। रुंगडुंग नदी कटाव के वजह से इलाके के सड़कों को भी काफी नुकसान हो रहा है। हालाकि गुरुवार को नदी का जलस्तर कम हो गया था पर खतरा टला नही है ।स्थानीय निवासी सुशांत शर्मा व अन्य लोगों ने बताया की यह रास्ता टोटगाँव इलाके के 45 घरों को जोड़ता है । रात को बारिश से रुंगडुंग नदी का पानी बढ़ने से रास्ता का करीब 30 फीट किनारे का हिस्सा बह गयी । नदी के तेज बहाव से धीरे धीरे रास्ते की मिट्टी का कटाव हो रहा है । अगर ऐसे ही तेज बारिश होती रही तो रास्ता , घर के अलावा कृषि उपजाऊ भूमि का बहुत बड़ा नुकसान होने की आशंका है । बस्ती के लोग बाढ़ के भय से रात भर चैन से सो नही पाते हैं । टोटगांव के लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि नदी कटाव को रोकने के लिए सीख दे कदम उठाया जाए।