हर बार की तरह इस बार भी ठंड के मौसम में आर्सेनिक मुक्त जल की सप्लाई बंद हो जाने से मालदा जिला के रतुआ एक नंबर ब्लॉक के कहाला और देवीपुर ग्राम पंचायत के कई हजार लोग पिछले 5 दिनों से शुद्ध पानी नहीं पी पा रहे हैं ।मजबूर होकर इलाके के लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं। गरीब लोगों के लिए पानी खरीद के पीना संभव नहीं हो पा रहा है ।इलाके के लोगों ने पंचायत और जलापूर्ति विभाग को इस संबंध में सूचित किया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जल आपूर्ति विभाग की ओर से बताया गया है कि ठंड के मौसम में नदी की गहराई कम हो जाने की वजह से हर साल शुद्ध पानी को लेकर दिक्कतें होती है। काहाला और देवीपुर ग्राम पंचायत में कमोबेश 2 लाख लोग आर्सेनिक मुक्त जल पर निर्भर करते हैं। इलाके के लोगों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से आर्सेनिक मुक्त पानी ना मिलने की वजह से काफी दिक्कतें हो रही है। 2007 में शुरू हुआ इस जल प्रकल्प के ऊपर ही इलाके के लोग निर्भर करते हैं। गांव के लोगों ने बताया है कि अगर 2 दिन के अंदर आर्सेनिक मुक्त पानी की सप्लाई नहीं हुई तो इलाके के लोग जोरदार आंदोलन करेंगे।