बरसात के मौसम में बालूरघाट नगर निगम के सात नंबर वार्ड इलाके में सड़क पूरी तरह से टूट गया था। उसके बाद से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। और इसके वजह से इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इलाके की सड़क पूरी तरह पधारी का शिकार है 50 मीटर सड़क पूरी तरह से टूट गई है इलाके के लोग जान को जोखिम में डालकर इस तरह से आवाजाही करते हैं सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और छात्र छात्राओं को होती हैं इलाके के लोगों ने बताया कि किसी भी समय बड़ी सड़क दुर्घटना है यहां घट सकती है। बरसात के बाद एक बार ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया था लेकिन उसके बाद से काम बंद पड़ा है। इलाके के अनेक लोग टोटो चला कर अपना परिवार चलाते हैं। लेकिन बदहाल सड़क के वजह से इस सड़क पर टोटो चलाना भी अब मुश्किल हो गया है। नगरपालिका के प्रशासक सेखर दास गुप्त ने कहा है कि हम जल्द से जल्द सड़क के मरम्मत का काम शुरू करेंगे।