People of the area are troubled due to the erosion of river Ganga.

मालदा जिला के कालियाचक ब्लॉक के वीरनगर एक नंबर ग्राम पंचायत में गंगा नदी का कटाव भयावह रूप ले लिया है और इसके वजह से कई सौ परिवारों को अपना घर छोड़कर दूसरे जगह जाना पड़ा ।नदी कटाव के लिए राज्य के मंत्री शबाना यासमीन ने फरक्का बैराज प्रबंधन पर आरोप लगाया है। बीते कल मंत्री सबीना यास्मीन ने इलाके का दौरा किया और पूरी स्थिति का जायजा लिया। इलाके में जहां तक आप की नजर जाएगी आपको सिर्फ तबाही और तबाही नजर आएगी। ग्राम पंचायत के जीनाबाजार,सरकार टोला ,भीमागांव, नयाहाट का विस्तृण इलाका पूरी तरह से तबाह हो गया है। इलाके में काफी घर टूट गए हैं। चारों और सिर्फ तबाही और तबाही नजर आती है।इलाके का यह 3 मंजिला स्कूल किसी भी समय गंगानदी में समा सकता है। गांव के लोग इस तबाही के वजह से सड़कों पर दिन गुजार रहे हैं। गांव के लोगों ने तबाही का जिक्र करते हुए बताया कि सब कुछ खोकर पीड़ित परिवार चापाग्राम हाई स्कूल में शरण लिए हुए हैं। कई ऐसे परिवार हैं जो खुले आकाश के नीचे अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं। गंगा नदी के कटाव से हुई तबाही का निरीक्षण करने बीते कल राज्य के मंत्री शबाना यासमीन सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को लेकर इलाके में पहुंची ।उनके साथ जिला शासक भी थे। नदी कटाव के लिए फरक्का बैरेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। तृणमूल जिला अध्यक्ष ने धमकी देते हुए कहा कि अगर फरक्का बैरेज प्रबंधन ने तुरंत बांध निर्माण का काम शुरू नहीं किया तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। मंत्री शबाना यासमीन ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को हर प्रकार से मदद देगी। केंद्र सरकार की उदासीनता के वजह से बार-बार इलाके में नदी कटाव के वजह से तबाही हो रही है। तृणमूल जिला अध्यक्ष और राज्य के मंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुल मिलाकर इलाके की समस्या इन दिनों राजनीतिक रूप लेती जा रही है। और इसी राजनीति दांव पेच में फंसे गरीब लोगों को तबाही का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here