कालिमपोंग नगरपालिका इन दिनों नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में गरीब लोगों को राज्य के सहयोग से आवास योजना के तहत घर बना कर दे रही है। हाउस स्कीम के तहत घर कैसे बनाया जाता है, घर बनाने के लिए क्या-क्या औपचारिकता है, आदि तमाम चीजों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सात से लेकर 16 नंबर वार्ड के लोगों को लेकर नगरपालिका के चेयरमैन रवि प्रधान ने बैठक किया। इस बैठक में वाइस चेयरमैन भीम अग्रवाल और वार्ड के पार्षद भी मौजूद थे। आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों को लेकर लोग भ्रमित रहते हैं। उन्हें यह पता नहीं होता कि घर लेने के लिए किस तरह आवेदन करना पड़ता है। इन तमाम चीजों को समझाने के लिए ही नगरपालिका की ओर से आज एक बैठक बुलाई गई थी। सरकार के सहयोग से नगरपालिका आवास योजना के तहत घर आवंटित कर रही हैं। नगरपालिका द्वारा आयोजित इस बैठक से निश्चित रूप से गरीब लोगों को बहुत मदद मिलेगी।