People breathed a sigh of relief due to the commissioning of Vikalp road in Brikdara
People breathed a sigh of relief due to the commissioning of Vikalp road in Brikdara

बीते दिनों उत्तर बंगाल में फिर भारी बारिश के वजह से पहाड़ी इलाके में काफी नुकसान हुआ था। भारी बारिश के कारण पहाड़ के कई इलाकों मे लैंडस्लाइड हुआ था। कालिमपोंग के नजदीक ब्रिकडारा में 10 नंबर राष्ट्रीय मार्ग पर भीषण लैंडस्लाइड के कारण राष्ट्रीय मार्ग का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से टूट कर खाई में गिर गया था। और इसके वजह से लगभग 6 दिनों तक सिलीगुड़ी से सिक्किम और कालिमपोंग का संपर्क टूट गया था। सड़क के टूट जाने की वजह से सड़कों के दोनों और कई सौ गाड़ियां फंसी हुई थी और लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इलाके के लोगों की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने ब्रीकडारा में पहाड़ काटकर विकल्प सड़क बनाने का निर्णय लिया था।ताकि ट्रैफिक व्यवस्था स्वाभाविक हो सके। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर पहाड़ काटकर एक विकल्प सड़क बनाया गया। बीते कल शाम पुलिस प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में विकल्प सड़क को चालू कर दिया गया। सड़क के शुरू होते हैं इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। दिवाली से पहले इस सड़क के शुरू होने से पहाड़ के साथ ही साथ समतल के व्यापारियों ने भी राहत की सांस ले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here