Partial effect of Bharat Bandh in Uttar Dinajpur district
Partial effect of Bharat Bandh in Uttar Dinajpur district

पूरे भारत में आज केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 12 घंटे का भारत बंद बुलाया गया है। राज्य में भी वामपंथियों द्वारा यह बंद बुलाया गया है। राज्य सरकार का नैतिक समर्थन इस बंद के साथ है। उत्तर दिनाजपुर जिला में भी आज बंद का आंशिक प्रभाव देखने को मिला। सरकारी बसें सड़कों पर दौड़ रही थी। बंद को लेकर कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए उत्तर दिनाजपुर के विभिन्न इलाकों में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। वामफ्रंट के समर्थक सड़कों पर पिकेटिंग करके गाड़ियों को रोक रहे थे। बाजार दुकाने सब खुली हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here