Parth Pratim Rai visited Medical College Hospital

 

उत्तर बंगाल के अधिकांश अस्पतालों में इन दिनों बीमार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कूचबिहार एम जे एन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भी इससे वंचित नहीं है। यहां भी काफी संख्या में बीमार बच्चे भर्ती हैं।जिनको बुखार, सांस की तकलीफ आदि की शिकायत है। सोमवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस के नेता और उत्तर बंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय ने एमजेएन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया और वहां के अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक किया। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉ राजीव प्रसाद ने उन्हें शिशु वार्ड का दौरा करवाया। गौरतलब है कि इन दिनों यहां पर बच्चों की सुविधा के लिए एक अलग वार्ड भी बनाया गया है। अस्पतालों में भर्ती बच्चों के अभिभावकों के साथ पर्थ प्रतिम राय ने बातचीत भी किया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगातार बच्चों के बढ़ते संख्या को देखकर पार्थ प्रतिम राय ने चिंता व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सब रकम की व्यवस्था की जा रही है। अभिभावकों को डरने की जरूरत नहीं है। डॉक्टरों की टीम 24 घंटा बच्चों पर नजर लगाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here