Pandal will be built on the lines of Kedar temple

दुर्गा पूजा के समाप्त होते ही अब काली पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। काली पूजा के आयोजन में क्लब जुट गए हैं। बीतेकल कालियागंज के अस्पताल पाड़ा के काली पूजा को लेकर खुटी पूजा का आयोजन किया गया। कॉस्को क्लब के ओर से काली पूजा का थीम केदार मंदिर रखा गया है। इस बार केदार मंदिर के माध्यम से भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 2 सालों से पूजा कमिटियां किसी तरह से दुर्गा पूजा और काली पूजा का आयोजन कर रही थी। कोरोना के मामले कम होने की वजह से क्लब ने बिग बजट की पूजा करने का मन बनाया है। यह पूजा 43 वें वर्ष में प्रवेश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here