Outrage in Trinamool Congress over Mir Hasim not getting ticket
Outrage in Trinamool Congress over Mir Hasim not getting ticket

आसनसोल नगर पालिका के दो बार के विजयी तृणमूल कांग्रेस के 59 नंबर वार्ड के काउंसिलर मीर हासिम को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने जिला नेतृत्व के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि मीर हासिम को ही उम्मीदवार बनाना होगा। अगर पार्टी ने मीर हाशिम को तृणमूल कांग्रेस का टिकट पर नहीं खड़ा किया गया तो मीर हासिम को निर्दल उम्मीदवार के रूप में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़ा करना चाहते हैं। मीर हसीम ने कहा कि मैं अपने वार्ड के लोगों के लिए जी जान से काम करता आया हूं। इलाके के लोगों का समर्थन मेरे साथ है। मैंने कभी भी कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। फिर क्यों नहीं दल मुझे टिकट देना चाहते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here