आसनसोल नगर पालिका के दो बार के विजयी तृणमूल कांग्रेस के 59 नंबर वार्ड के काउंसिलर मीर हासिम को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने जिला नेतृत्व के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि मीर हासिम को ही उम्मीदवार बनाना होगा। अगर पार्टी ने मीर हाशिम को तृणमूल कांग्रेस का टिकट पर नहीं खड़ा किया गया तो मीर हासिम को निर्दल उम्मीदवार के रूप में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़ा करना चाहते हैं। मीर हसीम ने कहा कि मैं अपने वार्ड के लोगों के लिए जी जान से काम करता आया हूं। इलाके के लोगों का समर्थन मेरे साथ है। मैंने कभी भी कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। फिर क्यों नहीं दल मुझे टिकट देना चाहते।