Outcry in rural areas over vaccine
Outcry in rural areas over vaccine

राज्य के ग्रामीण इलाकों में लोगों को वैक्सिंग अभी भी नहीं मिल रही है। लोग 7 दिनों से लगातार वैक्सीन सेंटरों पर आ रहे हैं लेकिन उन्हें वैक्सीन मिल नहीं रही है ।एक ऐसा ही चित्र इस्लामपुर के रामगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला जहां वैक्सीन लेने के लिए 300 लोगों की भीड़ लगी हुई थी। रात से ही लोग लाइन में लग गए थे। किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा था और ना ही सामाजिक दूरिया मानी जा रही थी। गांव के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 7 दिनों से लगातार हम लोग यहां आ रहे हैं और हमें वैक्सीन नहीं दी जा रही है। गांव के लोगों को डर सता रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर फैल सकती है। ऐसे में वैक्सिंग के बिना कोई उपाय नहीं है। राज्य सरकार और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। राज्य सरकार चाहती है कि दूसरे राज्य में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों को हर हाल में वैक्सीन दे दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here