पिस्तौल दिखाकर शराब की दुकान में लूटपाट की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना बीते कल शाम मालदा जिला के हरिशचंद्रपुर इलाके की है।असामाजिक तत्वों ने शराब की दुकान के काउंटर से चार लाख नकदी और काफी शराब की बोतल लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि असामाजिक तत्व शराब की दुकान के कर्मचारियों को धमका रहे हैं और अंदर लूटपाट कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में असामाजिक तत्वों को शराब पीते हुए देखा गया। जब असामाजिक तत्व शराब की दुकान से निकलने लगे तो उन्होंने तीन बार गोलियां दागी। शराब की दुकान के मालिक और राहुल प्रमाणिक ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने काफी देर तक शराब की दुकान में हंगामा मचाए रखा। शराब दुकान के मालिक ने इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है।