दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम के तहत आज पतिराम थाना में एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला पुलिस सुपर राहुल दे ने इस कैंप का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस जांच शिविर में गाड़ी चालकों और गाड़ी से संबंध रखने वाले कर्मचारियों के आंख की जांच की गई। मुफ्त नेत्र जांच शिविर को लेकर गाड़ी चालकों में काफी उत्साह देखने को मिला।