राज्य की सत्ता में तीसरी बार आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के छात्र और छात्राओं को यूपीएससी और डब्ल्यूबीसीएस में ज्यादा से ज्यादा अपनी जगह बना सके इसके लिए हर जिला में जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया था। उसके बाद से हर जिले में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज दक्षिण दिनाजपुर जिला के बालूरघाट शहर में जिला पुलिस प्रशासन की ओर से कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें आईएएस, आईपीएस सहित कई परीक्षाओं की तैयारी के बारे में समझाया गया। इस मौके पर दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस सुपर राहुल दे, अतिरिक्त पुलिस मोहम्मद नसीम सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यालय में भाग लेकर छात्र और छात्राएं खुश नजर आ रहे थे।